प्रश्नब्रह्मराक्षस- (जिन्न) से छुटकारा पानेके क्या उपाय हैं?
उत्तर
(क) जो भगवान्‌के भजनमें तत्परतासे लगे हुए हैं,साधनमें जिनकी अच्छी स्थिति है,जिनमें भजन-स्मरणका जोर है, उन साधकोंके पास जानेसे ब्रह्मराक्षस भाग जाते हैं;क्योंकि भागवती शक्तिके सामने उनकी शक्ति काम नहीं करती ।
(ख) अगर ब्रह्मराक्षससे ग्रस्त व्यक्ति किसी सिद्ध महापुरुषके पास चला जाय तो वह व्यक्ति उस ब्रह्म-राक्षससे छूट जाता है और उस ब्रह्मराक्षसका भी उद्धार हो जाता है ।
(ग) अगर ब्रह्मराक्षस गया श्राद्ध कराना स्वीकार कर ले तो उसके नामसे गयाश्राद्ध कराना चाहिये । इससे उसकी सद्‌गति हो जायगी । ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

भूत प्रेत का डर लगता हो तो?
                   किसी को भूत प्रेत का डर लगता हो तो उनको चाहिए कि तुलसी की माला गले में पहन रखे या रुद्राक्ष की और उससे दिन में एक दो बार जप कर लिया करें और गले में पहना करें किसी की ताक़त नहीं ..किसी भूत प्रेत के बाप की कि आप को तंग कर सके अगर आयेगा तो वो भागेगा पद्म पुराण में लिखा है " जिस के घर में हरे आंवले हो उसके घर में भूत प्रेत घुस नहीं सकते " आंवले की season हो तो हरे आंवले रखें अथवा season न हो तो आंवले का पावडर तो है ही ... तुलसी और रुद्राक्ष की माला तो है ही