उत्तर प्रदेश में हुआ चमत्कार, कुएं में भगवान राम-सीता की मूर्ति डालते ही पानी हुआ मीठा

हाथरस उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदरपुर गांव में सालों से दूषित हो चुका कुआ का पानी अचानक मीठा हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक ग्रामीण महिला गाव में ही बने एक पुराने कुएं में एक राम, लक्ष्मण, सीता की खण्डित प्रतिमा डालकर वहा से चली गई । थोडी ही देर बाद कुएं से धुआ निकलना शुरू हो गया। कुएं से धुआ निकलते देख लोगों ने वहा जाकर देखा तो जिस कुएं का पानी गंदा और दूषित था, लोगों को उस कुंए का पानी शुद्ध दिखने लगा।
            ग्रामीणों ने कुएं से पानी निकाला तो कुएं का पानी शुद्ध व निर्मल हो गया यह देखकर वहा भारी संख्या में भीड इकट्ठा हो गई और सभी भगवान के समक्ष नतमस्तक हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि, भगवान राम ने कलयुग में यह चमत्कार किया है और उस कुएं के पानी से लोग नहाकर और पानी पी कर अपने पुराने रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। वहीं इस घटना को सुनकर दूर दराज से पीड़ित लोग वहा पहुच रहे हैं और लोगों का मानना है कि, कुएं का पानी से स्पर्श करते ही लोग रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। हाथरस के अलावा आस पास के जिलों से भी लोग यहा आ रहे हैं। हजारों की सख्या में लोग इस कुएं पर आ रहे हैं।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ