भगवान पर श्रद्धा बनी रहे उसके लिए क्या करना चाहिए? अपनी श्रद्धा, स्वास्थ्य और सूझबूझ को अच्छा बनाये रखने एवं विकसित करने के लिए अपना आहार शुद्ध रखें। यदि असात्त्विक आहार के कारण मन में जरा भी मलिनता आती है तो श्रद्धा घटने लगती है। अत: श्रद्धा को बनाये रखने के लिए आहार शुद्धि का ध्यान रखें। पवित्र संग करें, सत्संग में जायें एवं पवित्र ग्रंथों का अध्ययन करें।