घरों में फिनायल के स्थान पर गोमूत्र से बना कीटनाशक प्रयोग करें । बनाने की विधी -> 10 लीटर गोमूत्र, 1.25 किलो नीम पत्ते या निबौलि को पीस कर आटा, 1.25 किलो धतूरे, आक एवं बिल्व पत्ते का आटा, 250 ग्राम शुद्ध तम्बाकू। इन सबको एक साथ लेकर एक बडे बर्तन में अच्छे से मिलायेँ तथा 15 दिन तक छाँव में रखकर रोज मिलाते रहेँ। कीटनाशक तैयार हो जायेगा। अब इसे प्रयोग करने हेतु जितना कीटनाशक लें उसका 20 गुना पानी मिलकर छिड़काव या स्प्रे या घर में पोछा भी कर सकते है। घर और बाहर इसका प्रयोग करने से मच्छर और अन्य तरह तरह के हानिकारक कीट नष्ट हो जाएंगे और इस कीटनाशक का कोई दुष्परिणाम नहीं है।