अमिट पुण्य अर्जित करने का अवसर : पुरुषोत्तम मास - पूज्य बापूजी (पुरुषोत्तम/अधिक मास : 17जून से 16 जुलाई) अधिक मास में सूर्य की संक्रांति (सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश) न होने से इसे ‘मल मास (मलिन मास) कहा गया है । स्वामीरहित होने से यह मास देव-पितर आदि की पूजा तथा मंगल कर्मों के लिए त्याज्य माना गया । इससे लोग इसकी घोर निंदा करने लगे । मल मास ने भगवान को प्रार्थना की, भगवान बोले : ‘‘मल मास नहीं, अब से इसका नाम ‘पुरुषोत्तम मास होगा । इस महीने में जो जप, सत्संग, ध्यान, पुण्य आदि करेंगे, उन्हें विशेष फायदा होगा । अंतर्यामी आत्मा के लिए जो भी कर्म करेंगे, तेरे मास में वह विशेष फलदायी हो जायेगा । तब से मल मास का नाम पड गया ‘पुरुषोत्तम मास । विशेष लाभकारी अधिक मास में आँवला और तिल के उबटन से स्नान पुण्यदायी और स्वास्थ्य व प्रसन्नता में बढोतरी करनेवाला है अथवा तो आँवला, जौ और तिल का मिश्रण बनाकर रखो और स्नान करते समय थोडा मिश्रण बाल्टी में डाल दिया । इससे भी स्वास्थ्य और प्रसन्नता पाने में मदद मिलती है । इस मास में आँवले के पेड के नीचे बैठकर भोजन करना अधिक प्रसन्नता और स्वास्थ्य देता है । आँॅवले व पीपल के पेड को स्पर्श करने से स्नान करने का पुण्य होता है, सात्त्विकता और प्रसन्नता की बढोतरी होती है । इन्हें स्नान करने के बाद स्पर्श करने से दुगुना पुण्य होता है । पीपल और आँवला सात्त्विकता के धनी हैं । इस मास में धरती पर (बिस्तर बिछाकर) शयन व पलाश की पत्तल पर भोजन करे और ब्रह्मचर्य व्रत पाले तो पापनाशिनी ऊर्जा बढती है और व्यक्तित्व में निखार आता है । इस पुरुषोत्तम मास को कई वरदान प्राप्त हैं और शुभ कर्म करने हेतु इसकी महिमा अपरम्पार है । अधिक मास में वर्जित पुरुषोत्तम मास व चतुर्मास में नीच कर्मों का त्याग करना चाहिए । वैसे तो सदा के लिए करना चाहिए लेकिन आरम्भवाला भक्त इन्हीं महीनों में त्याग करे तो उसका नीच कर्मों के त्याग का सामथ्र्य बढ जायेगा । इस मास में शादी-विवाह अथवा सकाम कर्म एवं सकाम व्रत वर्जित हैं । जैसे - कुएँ, बावली, तालाब और बाग आदि का आरम्भ तथा प्रतिष्ठा, नवविवाहिता वधू का प्रवेश, देवताओं का स्थापन (देवप्रतिष्ठा),यज्ञोपवीत संस्कार, नामकरण, मकान बनाना, नये वस्त्र एवं अलंकार पहनना आदि । इस मास में किये गये निष्काम कर्म कई गुना विशेष फल देते हैं । *** अधिक मास में करने योग्य जप, कीर्तन, स्मरण, ध्यान, दान, स्नान आदि तथा पुत्रजन्म के कृत्य, पितृमरण के श्राद्ध आदि एवं गर्भाधान, पुंसवन जैसे संस्कार किये जा सकते हैं । ‘देवी भागवत के अनुसार यदि दान आदि का सामथ्र्य न हो तो संतों-महापुरुषों की सेवा (उनके दैवी कार्यों में सहभागी होना) सर्वोत्तम है । इससे तीर्थ, तप आदि के समान फल प्राप्त होता है । इस माह में दीपकों का दान करने से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं । दुःख-शोकों का नाश होता है । वंशदीप बढता है, ऊँचा सान्निध्य मिलता है, आयु बढती है । इस मास में गीता के १५वें अध्याय का अर्थसहित प्रेमपूर्वक पाठ करना और गायों को घास व दाना दान करना चाहिए । भक्तिपूर्वक सद्गुरु से अध्यात्म विद्या का श्रवण करने से ब्रह्महत्याजनितपाप नष्ट हो जाते हैं तथा दिन-प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है । निष्काम भाव से यदि श्रवण किया जाय तो जीव मुक्त हो जाता है । व्रत-विधि भगवान श्रीकृष्ण इस मास की व्रत-विधि एवं महिमा बताते हुए कहते हैं : ‘‘इस मास में मेरे उद्देश्य से जो स्नान (ब्राह्ममुहूर्तमें उठकर भगवत्स्मरण करते हुए किया गया स्नान), दान, जप, होम, गुरु-पूजन, स्वाध्याय, पितृतर्पण, देवार्चन तथा और जो भी शुभ कर्म किये जाते हैं, वे सब अक्षय हो जाते हैं । जो प्रमाद से इस मास को खाली बिता देते हैं, उनका जीवन मनुष्यलोक में दारिद्र्य, पुत्रशोक तथा पाप के कीचड से निंदित हो जाता है, इसमें संदेह नहीं । शंख की ध्वनि के साथ कपूर से आरती करें । ये न हों तो रूई की बत्ती से ही आरती कर लें । इससे अनंत फल की प्राप्ति होती है । चंदन, अक्षत और पुष्पों के साथ ताँबे के पात्र में पानी रखकर भक्ति से प्रातःपूजन के पहले या बाद में अघ्र्य दें । पुरुषोत्तम मास का व्रत दारिद्र्य, पुत्रशोक और वैधव्य का नाशक है । इसके व्रत से ब्रह्महत्या आदि सब पाप नष्ट हो जाते हैं । विधिवत् सेवते यस्तु पुरुषोत्तममादरात् । कुलं स्वकीयमुद्धृत्यमामेवैष्यत्यसंशयम् ।। पुरुषोत्तम मास के आगमन पर जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति के साथ व्रत, उपवास, पूजा आदि शुभ कर्म करता है, वह निःसंदेह अपने समस्त परिवार के साथ मेरे लोक में पहुँचकर मेरा सान्निध्य प्राप्त करता है ।