प्रार्थना करने का मार्ग क्या है? असफलता की पीड़ा से पीड़ित होकर जब हम शांत होते हैं, तो फिर विधान हमें सामर्थ्य, सत्बुद्धि और सत्प्रेरणा देता है। जब आप थक जाओ तो एकांत में बैठकर प्रार्थना करके थोड़ा शांत हो जाओ। कैसी भी समस्याएं व दुःख, प्रार्थना करके शांत होने की पद्धति आपके हाथ आ गयी तो ८ वीँ, नहीं तो ९ वी प्रार्थना में तो तुम्हारी आवाज़ परम सत्ता तक पहुँच जाती है, और आपको सहायता मिलती ही है, बिलकुल पक्की बात है। ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ