ईश्वर तक पहुँचने की चाबी : भगवन्नाम। नाम में महान शक्ति है पर अर्थ का ज्ञान होने पर उसकी वास्तविकता समझ में आती है । जब द्वेषवश किसीको उल्लू, गधा, सुअर आदि बुरे नामों से पुकारा जाता है तो वह अपना संतुलन खो बैठता है । सभी अपना नाम पुकारे जाने पर प्रत्युत्तर देते हैं । सिद्ध महापुरुषों की वाणियाँ बताती हैं कि भगवन्नाम में महान सामथ्र्य है । असंख्य लोगों ने जप की सहायता से आध्यात्मिक उन्नति की है । यह एक महत्त्वपूर् ण साधना- पद्धति है । भगवन्नाम-जप करनेवाले साधक में भगवन्नाम की शक्ति अवश्य प्रकट होती है । भगवन्नाम मन में उठ रहे अशुभ विचारों को निरस्त करता है । साधक के लिए नाम-जप के बिना पूर्ण पवित्र जीवन-यापन एक प्रकार से असम्भव है । अतः हमें निरंतर गुरुमंत्र का और जिन्हें दीक्षा लेने का सौभाग्य नहीं मिला उन्हें भगवन्नाम का जप करना चाहिए ताकि हमारे शरीर एवं मन पवित्र और आध्यात्मिक स्पंदनों से स्पंदित होते रहें । नाम महाराज हमारी बाधाओं को दूर करते हैं और हमारे आत्मा और परमात्मा का एकत्व-ज्ञान पाने में सहायता करते हैं । जप या ध्यान का अभ्यास करते समय तन्द्रा (झोंके खाना) मत आने दो । यदि सुस्ती आती है तो उठकर कमरे में जप करते-करते टहल लो । जब मन चंचल और बहिर्मुख होता है, तब दीर्घ (=लम्बा) या प्लुत (=उससे अधिक लम्बा) भगवन्नाम- उच्चारण करना चाहिए । गुरुमंत्र के हर जप के साथ भावना करो कि ‘हमारे शरीर, मन और इन्द्रियों के दोष निकल रहे हैं, बुद्धि शुद्ध हो रही है ।ङ्क गुरुमंत्र का जप मन को शांत करता है । जब मस्तिष्क अत्यंत तनावपूर्ण अथवा अवसादपूर्ण स्थिति में आ जाय तो तत्काल प्रभुनाम गुनगुनाते हुए आनंदस्वरूप आत्मा का चिंतन शुरू कर दो । पवित्र भावना करो कि ‘इससे शरीर एवं मस्तिष्क में एक नयी लय के साथ संतुलन की स्थिति की शुरुआत हो रही है ।‘ आप अनुभव करेंगे कि कैसे इससे चित्त की बहिर्मुखी प्रवृत्ति शांत और अंतर्मुखी हो रही है । गुरुमंत्र- जप की तुलना उस मजबूत रस्सी से की जा सकती है, जिसका एक सिरा नदी में है और दूसरा किनारे पर बड़े कुंदे से बँधा है । जिस प्रकार रस्सी को पकड़ के आगे बढ़ते हुए तुम अंत में कुंदे को छूते हो, उसी प्रकार भगवन्नाम की प्रत्येक आवृत्ति तुम्हें भगवान के समीप ले जाती है । जप सचेत होकर तथा ध्यानपूर्वक करना चाहिए और धीरे-धीरे इसे बढ़ाना चाहिए । कई बार हम अपने समक्ष उपस्थित खतरे को अपनी कल्पना से बढ़ा-चढ़ा लेते हैं । परिस्थिति प्रायः इतनी बुरी नहीं होती जितनी हम मान लेते हैं । गुरु-ज्ञान, अद्वैत ज्ञान का सहारा हो तो हर परिस्थिति से अप्रभावित रह सकते हैं । परंतु यदि परिस्थितियो ं में सत्यबुद्धि नहीं हट रही हो तो सदा प्रार्थना, जप करें । यदि पराजित भी हो जायें तो भी हमारी पराजय सफलता की सीढ़ी बन जायेगी । भगवन्नाम मन को एक तरह से सम्बल प्रदान करता है । गुरुमंत्र- जप के साथ गुरुदेव का ध्यान करना चाहिए लेकिन जब ध्यान के योग्य मनःस्थिति न हो, तब एकाग्रता से एवं प्रीतिपूर्व क गुरुमंत्र का १०-२० माला जप करो । यदि वे यंत्रवत् भी हो जायें तो भी लाभ होगा । तुम्हारी इच्छा हो या न हो, जप किये जाओ । ‘मन नहीं लगता’ ऐसा सोच के मन के द्वारा ठगे मत जाओ । गुरु-परमात् मा का qचतन करते हुए उनसे प्राप्त भगवन्नाम- रसामृत का पान करते-करते रसमय होते जाओ । संकल्प- विकल्पों से कभी हार न मानो । गुरुमंत्र का जप इस तरह करते रहो कि तुम्हारे कान (सूक्ष्म रूप से) उसे सुनें और मन उसके अर्थ का चिंतन करे । जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति पाने का सरल साधन है भगवान को अपना मान के भगवत्प्राप् ति हेतु प्रीतिपूर्व क भगवन्नाम का सुमिरन और जप । इस कलिकाल में सबके लिए सुलभ और अमोघ साधन है भगवन्नाम-जप । इस असार संसार में केवल भगवन्नाम व गुरुज्ञान, आत्मज्ञान ही सार है । गुरुमंत्र- जप, ध्यान, सत्संग- श्रवण व सद्गुरु- आज्ञाओं का पालन करने से परमात्मा सत्य लगने लगेंगे । जैसे-जैसे असार संसार की सत्यता समाप्त होती जायेगी, वैसे-वैसे सत्स्वरूप परमात्मा की ‘सत्यता’ का ज्ञान होने लगेगा और भगवन्नाम, नामी (परमात्मा) और नाम जपनेवाला - तीनों एक हो जायेंगे । जानत तुम्हहि तुम्हइ होइ जाई । ( श्री रामचरित. अयो.कां. : १२६.२ ) ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ