॥ॐ॥ सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ ॥ॐ॥ 
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ 
   
                          शारदीय नवरात्र प्रारम्भ देवी भागवत में आता है कि विद्या, धन और पुत्र के अभिलाषी को नवरात्र-व्रत का अनुष्ठान करना चाहिए । पूरे 9 दिन उपवास न कर सके तो सप्तमी, अष्टमी और नवमीं तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से सम्पूर्ण नवरात्र के उपवास का फल मिलता है । (ऋ.प्र. सितम्बर 2005, अंक – 153, पृ. – 11)
१ अक्टूबर : शारदीय नवरात्र प्रारम्भ सुख-समृद्धि प्रधायक :
                                नवरात्र-व्रत (नवरात्र : १ से ११ अक्टूबर) प्राचीन समय की बात है - एक वैश्य निर्धनता के कारण बहुत दुःखी था । बडी कठिनाई से वह कुटुम्ब का भरण-पोषण करता था । इस कारण उसके मन में अपार चिता रहती पर वह धर्म में सदैव तत्पर रहता था । वह कभी भी असत्य भाषण नहीं करनेवाला व बडा ही सदाचारी था । वह सदैव धैर्य से कार्य करता व मन में अहंकार, डाह तथा क्रोध नहीं आने देता था । इन्हीं उत्तम गुणों के कारण उसका नाम सुशील रख दिया गया था । एक दिन दरिद्रता से अत्यधिक घबराकर उसने एक शांतस्वभाव मुनि से पूछा : ''ब्राह्मण देवता ! आपकी बुद्धि बडी विलक्षण है । कृपा करके आप यह बताइये कि मेरी दरिद्रता कैसे दूर हो सकती है । मेरी छोटी बच्ची और बच्चे भोजन के लिए रोते रहते हैं । मेरी एक लडकी विवाह के योग्य हो गयी है । मेरे पास धन नहीं है, मैं क्या करूँ ? कोई भी ऐसा उपाय बताइये, जिससे मैं अपने आश्रितजनों का भरण-पोषण सुचारु रूप से कर सकूँ । बस, मुझे इतना ही धन चाहिए । दयानिधे ! आपकी कृपा से मेरा परिवार सुखी हो जाय । मुनि ने कहा : ''वैश्यवर ! तुम श्रेष्ठ नवरात्र-व्रत करो । भगवान श्रीराम राज्य से च्युत हो गये थे व उन्हें सीताजी का वियोग हो गया था । उस समय किष्किन्धा में उन्होंने यह व्रत कर भगवती जगदम्बा की उपासना की । फिर महाबली रावण का वध किया तथा जनकनंदिनी सीताजी व निष्कंटक राज्य को पाया । यह सब नवरात्र-व्रत के प्रभाव से ही हुआ था । मुनि की यह बात सुनकर सुशील ने उन्हें अपना गुरु बना लिया और उनसे भगवती के मंत्र की दीक्षा ले ली । फिर नवरात्र-व्रत करके संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ उसने जप आरंभ कर दिया । आदरपूर्वक माँ भवानी की आराधना की । नौ वर्षों के प्रत्येक नवरात्र में देवी का पूजन करके उसने मंत्र का जप किया । नौवें वर्ष के नवरात्र में अष्टमी के दिन आधी रात के समय भगवती ने प्रकट होकर उस वैश्य को दर्शन दिये तथा विविध प्रकार के वर देकर कृतकृत्य कर दिया । किसी कठिन परिस्थिति में पडने पर व्यक्ति को यह व्रत अवश्य करना चाहिए । विश्वामित्रजी, भृगु ऋषि, वसिष्ठजी और कश्यप ऋषि ने भी इस व्रत का अनुष्ठान किया था । वृत्रासुर का वध करने के लिए इन्द्र तथा त्रिपुर-वध के लिए भगवान शंकर भी इस उत्कृष्ट व्रत का अनुष्ठान कर चुके हैं । मधु दैत्य को मारने के लिए भगवान श्रीहरि ने सुमेरुगिरि पर यह व्रत किया था । नवरात्र-व्रत पापनाशक है । इसमें उपवास करके देवी भगवती की पूजा, जप व होम करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है । धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष - इन चारों की अभिलाषा करनेवाले को यह उत्तम व्रत अवश्य करना चाहिए । (लोक कल्याण सेतु : सितम्बर २००५) ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ 
माँ दुर्गा की पूजा कैसे करेँ??!  https://www.youtube.com/watch?v=Q-098i83Pyw
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ