चेहरे पर हल्दी लगाकर बाहर नहीं घूमना चाहिए क्या है धार्मिक मान्यता और वैज्ञानिक कारण?
                          कुछ लोग चेहरे का रंग साफ करने के लिए चेहरे पर हल्दी लगाते हैं। लेकिन जब आप हल्दी लगाकर धूप में बाहर निकलती हैं तो इसका उल्टा असर होता है। खासकर ऐसा दुल्हनों के साथ होता है। इसके बारे में विस्तार से इस लेख में पढ़ें।
                          हिंदू परंपरा में हल्दी लगाना काफी शुभ माना जाता है। यहां तक की विवाह  के कार्ड भी जब बांटे जाते हैं तो उन्हें भी सबसे पहले भगवान को चढ़ाकर उनमें हल्दी लगाई जाती है। हिंदु परंपरा में हल्दी को काफी शुभ माना जाता है इसलिए इसका इस्तेमाल हर शुभ कामों से पहले किया जाता है। विवाह  के पहले तो हर दुल्हा-दुल्हन को पूरे शरीर में हल्दी लगाई जाती है।
सौंदर्य है कारण
                     बुजुर्ग इस परंपरा को बुरी आत्माओं से दूर रखने के लिए निभाते हैं तो घर के अन्य लोग इसे रंग निखारने के लिए निभाते हैं। वैसे भी हमारे बड़े-बूढ़ों को हम से ज्यादा तज़ुर्बा है जिसके आधार पर आपको वो ये बता सकते हैं कि किस घरेलू चीज को अपनाने से आपको क्या फायदा होगा और यही हल्दी के साथ है।
•          हल्दी लगाने से शरीर की सुंदरता बढ़ती है और रंग निखरता है।
•          हल्दी के गुण से हर तरह के चर्म रोग व तन की दुर्गंध से निजात मिल जाती है।
धार्मिक मान्यता
                   विवाह के दौरान हल्दी लगने के बाद दुल्हा-दुल्हन को बाहर निकलने की मनाही होती है। आपने कई बार सुना होगा की दूल्हा या दुल्हन को हल्दी लगने के बाद उन्हें बार निकलने दिया जाता है और उन्हें अकेला भी नहीं छोड़ा जाता। इसके पीछे लोग तरक् देते हैं कि इससे दुल्हा-दुल्हन पर बुरी आत्माओं का साया नहीं पड़ता। दरअसल हल्दी में एक विशेष तरह की गंध होती है। जिसके कारण वातावरण में उपस्थित सभी तरह की नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जाएं उस व्यक्ति की तरफ तेजी से आकर्षित होती है। ऐसे में मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्ति आसानी से नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित हो जाता है। जिससे उसकी सोच में नेगेटीविटी आ सकती है।
वैज्ञानिक कारण
               ये तो रही धार्मिक मान्यता। अब विचार करते हैं वैज्ञानिक मान्यता पर। क्योंकि हल्दी लगाकर बाहर ना निकलने की हिदायत विज्ञान में दी गई है। दरअसल हल्दी रंग निखराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब आप हल्दी लगाकर बाहर निकलते हैं तो हल्दी के गुण धूप से रिएक्ट कर आपकी त्वचा को काला कर देते हैं। साथ ही, इसका त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए यह परंपरा बनाई गई है कि दूल्हा या दुल्हन ह्लदी लगाकर घर से बाहर न निकले। जिससे कि हल्दी अपना पूरा काम कर पाए और उनके सौंदर्य में निखार आए।